धनु राशि की किस्मत कब चमकेगी : धनु राशि की वर्तमान स्थित 2024

धनु राशि की किस्मत कब चमकेगी आज इस विषय पर हम विस्तार से जानेंगे और अंत में धनु राशि वालों को क्या सावधानियाँ रखनी हैं और क्या उपाय करने हैं उस विषय पर भी बात होगी तो लेख पर अंत तक बने रहिएगा । 

Table of Contents

सभी देश, विदेश से जुड़े हुए सनातनी हिन्दू भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम ! मैं आप सभी लोगों का अपने धर्म, अध्यात्म, और ज्योतिष के ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ । धनु राशि और लगन वाले जो भी जातक, जातिका इस पेज पर आए हैं उनको विश्वास दिलाता हूँ कि आप जो भी समय पेज पर देंगे वो बेकार नहीं जाएगा अगर आप लेख पर अंत तक रहते हैं तो निश्चित रूप से आप को अपने लाभ की बातें पढ़ने को मिलेंगी ।

धनु राशि के सामान्य गुण धर्म की बात करूंगा फिर वर्तमान स्थित की बात करूंगा और कब अच्छा समय आएगा उस पर भी लेख में बात होगी, लेख के के अंतिम भाग में आप लोगों को क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए और धनु राशि वालों की किस्मत के क्या उपाय हैं उन पर भी सलाह दूँगा ।

आगे बढ्ने से पहले एक निवेदन भी कर दूँ कि आप को अगर लगे यह पेज अपने सनातन धर्म और अध्यात्म तथा ज्योतिष से सही मायनों में जुड़ा हुआ है तो नीचे लेफ्ट साइड में जो Bell Icon है उसे दबा कर पेज को Subscribe जरूर करें और Notification को Allow करना ना भूलें ।

हमेशा की तरह सबसे पहले जिन लोगों को अपनी लगन या राशि नहीं मालूम है उनके लिए संक्षेप में जानकारी दूँगा जिससे उन्हें अपनी राशि/लगन स्पष्ट हो सके, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करना चाहूँगा कि चाहे आपकी लगन धनु हो या राशि धनु हो आप दोनों के लिए ही यह लेख है, इसलिए दोनों ही जातकों को यह लेख पढ़ना चाहिए ।

 

अपनी राशि को जानें : Dhanu Rashi

आप अपनी कुंडली उठाएँ और उसमें देखें कि आपके चंद्र देव आपकी कुंडली में कहाँ बैठे हैं ? चंद्र देव जहां बैठे हैं मतलब किसी भी खाने या घर में, वहाँ क्या नंबर लिखा है ? अगर उस खाने या घर में 9 नंबर लिखा हुआ है तो आपकी राशि धनु है ।

उदाहरण के लिए एक कुंडली नीचे दे रहा हूँ उसके पहले खाने में ही 9 नंबर लिखा हुआ है तो इस कुंडली की राशि धनु है आपकी कुंडली के किसी भी अन्य खाने में होने से फर्क नहीं पड़ता बस उस खाने में 9 नंबर लिखा होना चाहिए ।

धनु राशि वालों की किस्मत
धनु राशि

अपनी लगन को जानें :

लगन जानने के लिए अपनी कुंडली के सबसे ऊपर के पहले खाने को देखिये उस खाने में हिन्दी में (ल0) या फिर अँग्रेजी में La लिखा हुआ होगा अगर उसी खाने में 9 नंबर भी लिखा हुआ है तो जान लीजिये आपकी लगन धनु है ।

उदाहरण के लिए एक धनु लगन की कुंडली नीचे दे रहा हूँ ।

धनु राशि वालों की किस्मत
धनु लगन

Dhanu Rashi के बारे में : sagittarius in hindi

आगे बढ्ने से पहले धनु राशि के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं । धनु राशि कालपुरुष कुंडली की नवीं राशि है इसके स्वामी देवताओं के गुरु ब्रहस्पति होते हैं । इसलिए इस राशि के जातक मन से सात्विक, धर्म को मानने वाले और बुद्धिमान होते हैं । अगर गुरु का प्रभाव लगन पर हो तो शरीर थोड़ा मोटापा लिए हुए होता है । इनका मस्तक चौड़ा होता है और अगर लगन पर शनि या राहू का प्रभाव ना हो तो रंग भी साफ होता है ।

यह एक अग्नि तत्व की राशि है इस लिए इनको गुस्सा थोड़ा जल्दी आता है लेकिन जल्दी ठंडा भी हो जाता है । इनके अंदर ऊर्जा तो बहुत होती है और ये किसी भी काम को जुनून के साथ प्रारम्भ करते हैं लेकिन अंत तक पहुँचते पहुँचते इनका जोश ठंडा पड़ने लगता है । इन लोगों का स्वभाव स्थिर नहीं होता है कभी सोचते हैं यह कर लें अगले ही पल सोचने लगते हैं नहीं नहीं ये नहीं वो सही रहेगा ।

जिस मुख्य विषय के लिए आप इस लेख पर आए हैं उसी विषय पर मैं भी बात करना चाहूँगा आप लोगों को अपनी कुछ बातों का जबाब F॰A॰Q सेक्सन में भी मिल जाएगा इस लिए लेख के अंत में उसको पढ़ना न भूलें ।

जुलाई 2024 में इस लेख को Update किया जा रहा है इसलिए वर्तमान के ग्रह गोचर के अनुसार ही धनु राशि की वर्तमान स्थित का आंकलन करूंगा । 

मैंने अपने पिछले लेख में 2023 में ही कहा था कि धनु राशि की स्थितियाँ 1 मई 2024 के बाद अनुकूल नहीं रहने वाली हैं किन किन क्षेत्रों में आपके लिए स्थितियाँ संघर्षपूर्ण हो रही हैं उनके बारे में बात करता हूँ । 

धनु राशि की वर्तमान स्थित : 

धनु राशि का केरियर 

मुख्य रूप से किसी भी राशि के लिए कामकाज का विभाग सीधे सीधे शनि देव के पास होता है,शनि देव अभी आप के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं और अगले साल 29 मार्च 2025 तक यहीं रहेंगे,शनि देव अपने ही घर में विराजमान हैं इसलिए मजबूत और प्रसन्न मुद्रा में हैं । शनि देव के लिए यह घर अच्छा माना जाता है इसलिए यहाँ से वो अशुभ परिणाम नहीं देते हैं । 

शनि देव का मूल स्वभाव होता है कि वो मेहनत करवाते हैं वो बिना मेहनत के परिणाम नहीं देते यहाँ से बैठकर वो भाग्यभाव को देख रहे हैं इसका मतलब है कि आप को उतना ही मिलेगा जितनी आप मेहनत करेंगे आप अपनी मेहनत से ही अपने भाग्य को बना सकते हैं,वर्तमान में आपको अपने भाग्य से कम सहयोग मिलेगा । शनि देव देर से फल देते हैं आपको अपनी मेहनत का फल तो पूरा मिलेगा लेकिन देर से मिलेगा । 

  धनु राशि की वर्तमान स्थित उनकी अच्छी हो सकती है जो लोग Tour & Travels से जुड़े हैं Social Media या Media से जुड़े हैं या जो लोग लेखन कार्य या प्रकाशन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं । धनु राशि के जातक जातिकाओं में से जो लोग भी Accounts से जुड़े काम कर रहे होंगे उनके लिए भी यह समय अच्छा है । 

धनु राशि वालों का मकान कब बनेगा  :  

   धनु राशि वालों के लिए घर मकान की वर्तमान स्थित अच्छी नहीं है क्योंकि राहू देव घर में विराजमान हैं । जिनकी कुंडली में राहू की स्थित अच्छी होगी वो तो घर मकान खरीदने में कामयाब हो सकते हैं बाकी लोग तो अभी सिर्फ बड़े घर के सपने जरूर देखेंगे लेकिन वो सपने हकीकत में बदल पाएंगे इसमें संदेह है ।

जब से राहू देव ने आपके चौथे घर में प्रवेश किया है तब से आपके घर में तनाव और कलेश भी बढ़ गया होगा यह स्थित अभी अगले साल तक रहने वाली है 18 मई 2025 के बाद ही इस स्थित में सुधार होगा ।

धनु राशि Love Life & Marriage :

धनु राशि वालों की Love Life भी मई के बाद से उतार चढ़ाव वाली चल रही होगी क्योंकि शनि देव की तिरछी नजर प्यार वाले घर पर है जिसके कारण प्यार के प्रति उदासीनता का भाव ही हावी रह रहा होगा और यह स्थित भी अभी बरकरार रहने वाली है ।

अगर शुक्र की स्थित कुंडली में मजबूत है तो यह प्रभाव कम देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी यह नहीं कहा जा सकता कि Love Life के लिए धनु राशि की वर्तमान स्थित अच्छी है ।

धनु राशि वालों का अक्सर यह सवाल होता है कि धनु राशि वालों को कौन सी राशि प्यार करती है ? तो उसका जबाब है कि मेष राशि वाले लोग धनु राशि से स्वाभाविक प्यार करने वाले होते हैं और उनके प्यार के सफल होने की संभावनाएं काफी होती हैं ।  

शादी के मामले में भी धनु राशि की वर्तमान स्थित बहुत अच्छी नहीं है क्योंकि शादी विवाह के कारक ग्रह अभी शुभ स्थित में नहीं है । धनु राशि के लिए इस विषय पर विस्तार से बात अन्य लेख में की गई है जिन भी लोगों को वह लेख पढ़ना है उनके लिए लिंक लेख के अंत में दे दूँगा वहाँ पर पढ़ सकते हैं ।

धनु राशि की मानसिक स्थित और स्वास्थ :

सबसे महत्वपूर्ण आपकी मानसिक स्थित होती है अगर आपकी मानसिक स्थित सकारात्मक है तो तो आप हर परिस्थित से लड़ सकते हैं लेकिन अगर आपकी मानसिक स्थित मजबूत नहीं तो आप अपने आप को जिंदगी की लड़ाई में हारा हुआ समझने लगते हैं ।

धनु राशि की वर्तमान स्थित मानसिक रूप से कमजोर है क्योंकि उनकी राशि का स्वामी इस समय अशुभ स्थान पर गोचर कर रहा है,आपकी राशि का स्वामी सिर्फ आपकी राशि का स्वामी ही नहीं बल्कि,ज्ञान का,धन संपत्ति का,संतान का और शादी विवाह को देने वाला भी ग्रह है इसलिए वर्तमान में आपके यह सब क्षेत्र प्रभावित हो रहे होंगे ।

ऐसी स्थित कब तक रहने वाली है उसके बारे में आगे बात करता हूँ ।

धनु राशि वालों की किस्मत कब चमकेगी ?

ऊपर मैंने धनु राशि की वर्तमान स्थित के बारे में विस्तार से बताया जिस से आप को समझ आ गया होगा कि जो मुख्य ग्रह हैं उनकी गोचर की स्थित अगले साल ही बदलने वाली है तो यह मान कर चलिये जब आपका मुख्य ग्रह गुरु अपनी राशि परिवर्तन करेगा तभी आपकी किस्मत चमकेगी । 

तभी जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके शादी विवाह के योग बनेंगे जिनका व्यापार मंदा चल रहा है उनका व्यापार भी उन्नति करेगा जिनको अपनी संतान को लेकर परेशानी है वो पूरी तरह तभी ठीक होगी । जिनके वैवाहिक संबंध तनाव पूर्ण चल रहे हैं वो अभी थोड़ा संयम से काम लें इस साल के अंत से हालत सुधारने लगेंगे ।

अब यह बात आती है कि क्या अभी ऐसी ही स्थित चलती रहेगी ? उसका जबाब है ऐसा नहीं है बाकी ग्रह शुक्र,मंगल,सूर्य और बुध जब जब शुभ स्थान पर आएंगे तब आप को अच्छे परिणाम भी मिलेंगे लेकिन इन सभी ग्रहों का गोचर एक महीने से डेढ़ महीने तक ही होता है इसलिए यह आप को थोड़े थोड़े समय के लिए अच्छा प्रभाव दिखाते रहेंगे लेकिन आप को किस्मत बदलने वाले परिणाम अगले साल ही मिलेंगे ।

धनु राशि की किस्मत कैसे चमकेगी ? सावधानियाँ और उपाय

धनु राशि वालों की किस्मत, कैसे चमकेगी ? जैसा मैंने ऊपर भी कहा कि बीमारी के लिए जितना इलाज जरूरी है उतना ही परहेज भी जरूरी है इसलिए मैं यहाँ पहले वो बताऊंगा जो आपको नहीं करना है फिर उपाय बताऊंगा जो आपको करना है ।

सावधानियाँ :

  • परस्त्री गमन से हर हाल में बचना होगा ।
  • काले,नीले,ग्रे रंग के कपड़े बिलकुल नहीं पहनने हैं ।
  • देर रात तक नहीं जागना है, शनि और राहु रात के देवता हैं रात को जागने से मजबूत होते हैं ।
  • अपने बाथरूम को और शयनकक्ष को साफ सुथरा रखना है ।
  • बासी भोजन से दूर रहें ।

उपाय :

  • हर गुरुवार किसी भी मंदिर जाएँ और विधि विधान से देव दर्शन करें और जो कुछ भी श्रद्धा से बने वहाँ के पुजारी को दान दें ।
  • प्रतिदिन भगवान का आशीर्वाद ले कर ही घर से निकलें, माथे पर पीला चन्दन, हल्दी या केसर का तिलक लगाएँ ।
  • जेब में हमेशा पीला रूमाल रखें
  • रात को चुटकी भर हल्दी मिला कर दूध पिये ।
  • स्नान करते समय पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाएँ ।
  • हो सके तो प्रतिदिन विष्णु सहस्त्र्नाम का पाठ करें अगर संभव न हो तो गुरुवार को करें अगर सहस्त्र्नाम ना पढ़ सकें तो रामचरितमानस की कुछ चौपाइयाँ श्रद्धा से पूजा के स्थान में दीपक जला कर पढ़ें ।
  • अगर पुखराज पहने हुए हैं तो उसको एक बार गुरुवार को शुद्ध करके पूजा इत्यादि करके दोबारा से पहनें ।
  •  

चलते चलते अपनी बात :

गुरु कृपा से और ईश्वर के आशीर्वाद से जो ईश्वर ने चाहा आपको बताया । आप लेख पर अंत तक आए इसके लिए धन्यवाद । लेख के अंत में रामचरितमानस की चौपाई के साथ इस लेख से विदा लूँगा परमपिता परमात्मा आप सभी का कल्याण करे ।

प्रारम्भ वाला निवेदन एक बार फिर से अगर पेज सबस्क्राइब नहीं किया है तो अपने सनातन धर्म के लेखों से जुड़े रहने के लिए लेफ्ट साइड में बने Bell Icon को दबा कर Notification को Allow करें ।

रामचरितमानस चौपाई :

रामचरितमानस चौपाई

 

You May Also Like :

F.A.Q

धनु राशि के मालिक कौन हैं ?

धनु राशि के मालिक गुरुदेव ब्राहस्पति देव हैं

धनु राशि वालों को किस देवता की पूजा करनी चाहिए ?

धनु राशि वालों को विष्णु भगवान या फिर विष्णु भगवान के किसी भी अवतार भगवान राम या कृष्ण की पूजा करनी चाहिए

धनु राशि के लिए शुभ रत्न कौन से हैं ?

धनु राशि वालों के लिए पीला पुखराज,लाल मूंगा, मोती शुभ होता है लेकिन बिना योग्य ज्योतिष की सलाह के कोई भी रत्न न पहनें ।

धनु राशि वालों को कौन से रंग पहनने चाहिए ?

धनु राशि वाले पीला, लाल, नारंगी,सफ़ेद रंग पहन सकते हैं ।

धनु राशि वालों के लिए शुभ दिन कौन से हैं ?

धनु राशि वालों के लिए सोमवार,मंगलवार और गुरुवार शुभ दिन होते हैं ।

धनु राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए

धनु राशि वालों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए

7 thoughts on “धनु राशि की किस्मत कब चमकेगी : धनु राशि की वर्तमान स्थित 2024”

  1. Manisha sharma Sharma

    Kase samay nikala upar vala hi janta h, bhagwan ka sath milne se bhukhe rahke bhi khush rahe

  2. Pingback: धनु राशि ( Dhanu Rashi ) 2024 अभी से सावधान रहें ! - सनातनी हिन्दू : सभ्यता और समाज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top